Oct172023

List All Events

Inauguration of Quality Connect Program held at Government College, Ropar




सरकारी कॉलेज, रोपड़ में हुआ ‘क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम’ का शुभारंभ

सरकारी कॉलेज रोपड़ में प्रिंसीपल जतिंदर सिंह गिल के मार्गदर्शन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ व भारतीय मानक ब्यूरो परवाणु की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कालेज के 42 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रिंसीपल जतिंदर सिंह गिल, भारतीय मानक ब्यूरो के रिसॉर्स पर्सन फोरन चंद, स्टैंडर्ड प्रमोशन ऑफिसर परवीन कुमार गर्ग, एवम एमटीएस अर्षित द्वारा विश्व मानक दिवस के तहत क्वालिटी कनेक्ट एप के माध्यम से ‘यूथ-टू-यूथ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारतीय मानक एवं सतत् विकास लक्ष्य की जानकारी प्रदान करते हुए भारतीय मानकों क्वालिटी कनेक्ट ऐप का प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवक के रूप में एप के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।

भारतीय मानक ब्यूरो परवाणु की ओर से रिसोर्स पर्सन के रूप में फोरन चांद जी ने ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों और उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में जानकारी दी। कहा कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक रूप से नुकसान को रोकती है, अपितु जीवन को संकट से भी बचाती है।

इस मौके पर रिसोर्स पर्सन फोरन चांद ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए मानक मित्र बनाए जाएंगे, जो 25-25 छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि मानक मित्रों को 1500 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की अगवाई सहायक प्रोफेसर शिखा चौधरी, सहायक प्रोफेसर सुरिंदर सिंह और सहायक प्रोफेसर पूजा वर्मा ने की। जागरूकता अभियान के अन्त में सहायक प्रोफेसर शिखा चौधरी ने सभी उपस्थित गण का आभार व्यक्त किया।

Image from related Gallery Visit Event Gallery

Quality Connect Program

Click View Album